Vastu Tips: मारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन किया जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, जब इसमें बताई गयी बातों को हम नजरअंदाज कर देते हैं तो इसके परिणाम भी उतने ही नकारात्म्क हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल नये साल से जुड़ी हुई है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको नये साल से पहले अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. जब आप इन चीजों को अपने घर से बाहर निकाल देते हैं तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है. इन चीजों को निकालने के बाद आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पुरानी और बेकार चीजें
अगर आप पैसों से जुड़ी समस्याओं से बचकर रहना चाहते हैं तो आपको नये साल से पहले अपने घर पुरानी और बेकार चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए. अगर अपके घर पर फ़टे जूते-चप्पल और कपड़े, खराब घड़ियां या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स हैं तो आपको इन सभी चीजों से नये साल से पहले छुटकारा पा लेना चाहिए. जिन घरों में भी इस तरह की चीजें नहीं होती हैं उन्हीं घरों में मां लक्ष्मी वास करना पसंद करती हैं.
वास्तु शास्त्र से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर शंख रखने से पहले जान ले ये नियम, नहीं लगेगा कोई दोष
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Office: नौकरी में तरक्की दिलाएंगे ऑफिस में रखी ये चीजें, आप भी जरूर जानें
टुटी मूर्तियां और फटी किताबें
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपने अपने घर पर भगवान की टूटी मूर्तियों को या फिर फटी धार्मिक किताबें रखते हैं तो आपको इन चीजों से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा पा लें. इन चीजों को यहां-वहां फेकने से पहले पानी में विसर्जित करना ज्यादा बेहतर माना गया है.
मुरझाए पौधे
वास्तु शास्त्र में घर पर मुरझाए हुए पौधों को रखने से मना किया गया है. इन्हें काफी अशुभ माना जाता है. अगर आप अपने घर पर सूखे और मुरझाए हुए पौधों को रखते हैं तो इसके परिणाम काफी नकारात्मक होते हैं. अगर आपके घर पर ऐसे पौधे हैं तो आपको नये साल से पहले इन्हें अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए। इनकी जगह पर आपको फ्रेश पौधे लगाने चाहिए.
टूटे कांच
अगर आपके घर पर टूटे हुए कांच या फिर कांच की बनी कोई भी चीज रखी हुई है तो आपको नये साल से पहले इसे अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. टूटे हुए कांच को शुभ नहीं माना जाता है. माना जाता है अगर आपके घर पर टूटे हुए कांच की चीजें हो तो इससे परिवार में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं. कई बार इनकी वजह से आपको पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगी कंगाली, घर पर इन जगहों पर कभी न रखें आईना
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.