20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1977 से वह यही कर रहा है…, विराट को निशाना बनाने पर भड़के गावस्कर और पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लगाई लताड़

IND vs AUS: विराट कोहली और सैम कोंस्टास मामले पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को निशाना बनाया है. लेकिन भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने कंगारू मीडिया पर निशाना साधते हुए उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम का अतिरिक्त खिलाड़ी बता दिया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे मैच के पहले दिन खिलाड़ियों के बीच खूब गहमागहमी देखने को मिली. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही विराट कोहली और इस मैच में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत की. अपने डेब्यू मैच में ही कोंस्टास को विराट का कंधा लग गया. जिसके बाद आईसीसी ने उन पर 20 प्रतिशत मैच फीस और एक डिमेरिट प्वाइंट दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली पर बेहद शर्मनाक टिप्पणियां कीं. इन कमेंट्स पर सुनील गावस्कर ने कोहली का साथ देते हुए कंगारू मीडिया पर बड़ा आरोप लगाया है. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम का एक्स्ट्रा खिलाड़ी है

सुनील गावस्कर ने कहा कि जो पनिशमेंट उनको मिली है, वो आईसीसी के नियमों के अनुरूप हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईसीसी कंडीशंस पर एक डिमेरिट प्वाइंट और 20 प्रतिशत पेनाल्टी है, यह मैक्सिमम है. इस हिसाब से कोहली को सजा मिली है. 1977 से मैं यही कहता आया हूं कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वो अपनी टीम का सपोर्ट स्टाफ है. वो उनका 12, 13 वां और 14वां खिलाड़ी है. 

अपने खिलाड़ियों पर कभी ध्यान नहीं दिया

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट का अपमान करते हुए ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने उन्हें ‘जोकर कोहली’ की हेडलाइन दी. ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने विराट कोहली को ‘किंग कांग’ कह दिया. वहीं एक अखबार ने विराट को ‘रोने वाला बच्चा’ तक करार दे दिया. इस शर्मनाक हरकतों पर स्टार स्पोर्ट्स के  होस्ट ने कहा कि पहले की ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे भी बुरी थी. ग्लेन मैकग्रा का नाम आया था और मिचेल जॉनसन ने गेंद फेंक दी थी विराट के ऊपर. रिकी पोंटिंग ने हरभजन के साथ बुरा सुलूक किया था. तब किसी को समस्या नहीं हुई थी. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए इरफान पठान ने कहा कि विराट ने गलत किया. लेकिन आप कह रहे हैं विराट को बैन हो जाना चाहिए. आपने यह सवाल तब क्यों नहीं उठाया जब आपके महान खिलाड़ी ऐसा करते थे. होस्ट ने कहा कि इतने महान खिलाड़ी का अपमान किया गया, हम इसकी निंदा करते हैं. भारतीय खिलाड़ी को टारगेट किया जा रहा है. 

विराट कोंस्टास के क्या था मामला

विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच यह मामला कल मैच के पहले दिन दसवें ओवर में हुआ. मोहम्मद सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कोंस्टास ने चौका लगाया. जिसके बाद विराट पिच के दूसरी तरफ से गेंद लेकर आगे बढ़े और ऐसा लगा कि उन्होंने जानबूझकर कोंस्टास को कंधे से मारा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भरी बात होने लगी. लेकिन मामला आगे बढ़ता इसी बीच उस्मान ख्वाजा ने कोहली के गले में हाथ डालकर मामले को शांत करने की कोशिश की और उसके बाद अंपायर माइकल गॉफ ने भी पहल करते हुए दोनों को शांत कराया. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट ने भी अपनी गलती मान कर सजा को स्वीकार कर लिया था.

अपनी फॉर्म के लिए केएल राहुल को…, रोहित शर्मा पर बरसे संजय मांजरेकर

IND vs AUS: सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास पहुंचा दर्शक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़ी चूक, Video

क्या गंभीर भारत के लिए सही कोच हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अबतक नाकाम रही है. प्रभात खबर की एनालिसिस देखने के लिए नीचे वीडियो देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें