SBI PO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 600 पदों पर नियुक्ति होगी. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एसबीआई पीओ के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 8 और 15 मार्च को होगी. ऐसे में यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
SBI PO Recruitment के लिए क्या है योग्यता?
एसबीआई की इस भर्ती के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन करबसक्त हैं जिनके पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. हालांकि अगर आपने ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में हैं तो भी आप आवेदन करने के योग्य हैं. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट है.
SBI PO के लिए कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको SBI PO Recruitment 2024 का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आपका फॉर्म सबमिट होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
SBI PO परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा में कुल चार चरणों की प्रक्रिया होती है. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, इसे हो पास करते हैं वे फिर मेंस परीक्षा में शामिल होते हैं, और इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है. प्रीलिम्स की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसमें अंग्रेजी से 30, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 35, और डिजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं मेंस की परीक्षा 250 अंकों की होती है जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव फॉर्म में होते हैं.
SBI PO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना है, वहीं एससी, एसटी वर्ग के लोगों को इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
SBI PO को कितनी मिलती है सैलरी?
एसबीआई में पीओ के पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 48,480 रुपए प्रति माह बेसिक वेतन मिलेगा.
Also Read: RRC SER Recruitment: रेलवे में 1785 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत कर लें अप्लाई
Also Read: Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में 8000 पदों पर बंपर बहाली, जल्द कर लें तैयारी