10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया व कोसी में चिकित्सा जगत के महान हस्ताक्षर थे डॉ एसपी सिंह : पप्पू यादव

शहर में शोक की लहर

पूर्णिया. पूर्णिया और कोसी, सीमांचल के चिकित्सा जगत के दिग्गज और वरिष्ठ डॉ. एस. पी. सिंह के निधन से शहर में शोक की लहर लेकर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही सांसद पप्पू यादव उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि डॉक्टर एस. पी. सिंह ने अपने जीवन में सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल पेश की. उन्होंने अपनी चिकित्सा कौशल से न केवल अनगिनत लोगों के जीवन को बचाया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का भी प्रयास किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है और यह चिकित्सा जगत के लिए भी एक बहुत बड़ी हानि है. सांसद श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर एस. पी. सिंह जैसे समर्पित और संवेदनशील डॉक्टर आज के युग में दुर्लभ हैं. उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ी के डॉक्टरों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा. सांसद ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करने की कामना की. उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह के निधन से न केवल चिकित्सा क्षेत्र, बल्कि आम जनता भी स्तब्ध है। उनकी कमी लंबे समय तक खलती रहेगी. पूर्णिया और सीमांचल में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनकी स्मृति में आज के डॉक्टरों को उनकी तरह निस्वार्थ भाव से सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए. इधर, मरंगा निवासी रमेश यादव का भी देहांत हार्ड अटेक होने से हो गया था. सांसद श्रीयादव उनके आवास पर गये और शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया. इस मौके पर संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, दुर्गा यादव बबलू भगत, डबलू यादव, वैश खान कुनाल चौधरी चन्द्र कुमार यादव सुमित यादव समिउललाह, अमरजीत आदि मौजूद थे. फोटो. 27 पूर्णिया 2- शोकाकुल परिजन से मिलते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें