अगले महीने से होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी की कवायद
नए साल में जनवरी से अप्रैल तक लगातार होगा परीक्षाओं का आयोजन
पूर्णिया. अगले तीन दिनों के बाद नव वर्ष की सुबह होने वाली है. इस लिहाज से जिले में नए साल की तैयारी में लोग जुट गये हैं. नए साल पर पार्टी के आयोजन को लेकर भी तरह तरह के प्लान तैयार किए जा रहे हैं. मगर, अपने कॅरियर के प्रति संजीदा पूर्णिया के युवा नये साल के जश्न की बजाय परीक्षा और जॉब की तैयारी में जुटे हुए हैं. जॉब की मुहिम में युवाओं का बड़ा तबका जुटा है जिनमें नये साल के जश्न के जोश की जगह प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल करने का जुनून है. गौरतलब है कि नए साल का आगाज इस साल कई बड़ी परीक्षाओं के साथ होने जा रहा है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार साल के पहले दिन यानी एक जनवरी, 2025 से यूजीसी नेट परीक्षा की शुरुआत होने वाली है जबकि इसी महीने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पहला सेशन 22 जनवरी से कंडक्ट कराया जाने वाला है. यही वजह है कि जश्न के माहौल से अलग-थलग रहकर पूर्णिया के कई युवा अपने जॉब के लिए परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. युवाओं का कहना है कि नये साल का जश्न तो कभी भी मनाया जा सकता है पर यदि परीक्षा में कुछ प्वाइंट से भी पीछे रह गये तो जीवन भर अफसोस होता रहेगा. शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे युवाओं की मानें तो नये साल में तीन महीने तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं जिसके लिए उन्हें पूर्ण रुप से तैयार रहना है.————————
कहते हैं पूर्णिया के युवा1. नये वर्ष का स्वागत तो जरुर होना चाहिए. स्कूली लाइफ में हमसब ने इस दिन के आगमन पर परिवार के साथ खुशियाँ मनाई हैं. लेकिन अब कैरियर से जुड़ा मसला सामने है. हर जगह कॉम्पिटीशन है इसके लिए सारा फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर है. बाकी चीजों के लिए तो और भी समय है.
प्रणव कुमार, छात्रफोटो. 27 पूर्णिया 82. आज सभी को अपने कैरियर के प्रति जिम्मेदारी का एहसास है और यही मौक़ा है जब मेहनत कर हम अपनी मंजिल पा सकते हैं. सबल बनने के लिए आत्मनिर्भर होना बेहद जरुरी है खासकर लड़कियों को तो और भी ज्यादा. नये वर्ष का जश्न उस वक्त मजेदार होगा जब हमें मंजिल मिल जायेगी.
आर्या कुमारी, स्टूडेंटफोटो. 27 पूर्णिया 93. नया साल का आना तो समय का चक्र है लेकिन इसी के साथ विभिन्न परीक्षाओं के लिए हम सभी की उम्र सीमा भी घटती जा रही है. पिकनिक और जश्न के लिए तो सारी उम्र पड़ी है. प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अभी पूरा ध्यान उसकी तैयारी पर लगाया है ताकि नए वर्ष में मुकाम हासिल कर सकूं.
नवनीत जायसवाल, छात्रफोटो. 27 पूर्णिया 104. अंतर्मन में हर्ष हो साथ ही नया वर्ष हो तभी सच्चा आनंद है. बीते वर्ष से सीख लेते हुए कहाँ कमियाँ रह गयी है उसपर चिंतन कर नए साल में अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करना है. समय बेहद मूल्यवान है इसलिए उल्लास और उमंग की बात तभी शोभा देगी जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.
मनीष कश्यप, छात्रफोटो. 27 पूर्णिया 11
5. वक्त अपनी रफ्तार से चलता है. वह किसी के लिए नहीं रुकता. ऐसे में पिकनिक और जश्न के लिए तो सारी उम्र पड़ी है. छात्र पहले ऐसी तैयारी कर लें जो कि जीवनभर के लिए जश्न के सामान हो. नया साल आने को है… हम यही कामना करते हैं कि 2025 छात्रों जीवन में खूब सारी खुशियां लेकर आये.मजहर बारिक, अधिवक्ता
———————–परीक्षा का नाम एग्जाम डेट
यूपीएससी आरटी 11 जनवरी 2025
यूपीएससी एलडीसीई 11 जनवरी 2025कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 18- 20 जनवरी 2025
सीए फाउंडेशन परीक्षा 12-18 जनवरी, 2025जेईई मेन प्रथम सेशन परीक्षा 22-31 जनवरी 2025
यूजीसी नेट परीक्षा 1-19 जनवरी 2025बिहार बोर्ड थ्योरी परीक्षा 17-25 जनवरी 2025
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 21-23 जनवरी 2025डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है