प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के गारद टोला गांव में अगलगी की घटना में शुक्रवार की दोपहर तीन परिवारों के तीन घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया कि अलाव की चिंगारी से बशीर के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते अलाउद्दीन एवं मुकलेश आलम का घर इसकी चपेट में आ गया. आग की लपटें देख स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तबतक उक्त तीनों परिवारों का घर जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित नकदी एवं फर्नीचर इत्यादि जलकर राख हो गया. फिलहाल उपरोक्त तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बेलाल आलम, समाजसेवी मुफ्फजल हक ने बताया कि उक्त परिवारों का घरों में दिन में करीब 12:00 बजे आग लगा था. जिसके चपेट में आकर उक्त तीनों परिवार का घर एवं अन्य घरेलू सामग्री जल गया है. उक्त तीनों परिवारों का लाखों रुपया का क्षति हुई है. उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों को स्थानीय प्रशासन से शीघ्र ही मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है