-5-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में शुक्रवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा सह बांझपन शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव व पशु चिकित्सा पदाधिकारी शगुफ्ता मंजूर ने फीता काटकर किया. इस मौके पर पशुपालकों को पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पशु की देखरेख व रख रखाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. पशुपालकों के बीच कृमि दवा, मिनरल पाउडर के साथ-साथ अन्य दवाओं का वितरण किया गया. इस मौके पर टीकाकरण कर्मी मो सोहराब, महेंद्र पासवान, पिंटू कुमार, धर्मेंद्र भारती, मुर्शीद आलम, शेरा राही, दयानंद राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है