18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली, मोहल्लों सहित बाजारों में कचरों का ढे़र

नगर प्रशासन अधीन करीब 76 सफाई कर्मी व 8 सुपरवाईजर कार्यरत है

वंचित दर्जनों सफाई कर्मी अपना झाड़ू, बेलचा जमा कर अघोषित हड़ताल पर सोनवर्षाराज नगर पंचायत के सोनवर्षा मुख्य बाजार में शुक्रवार से साफ सफाई कार्य ठप हो जाने से गली, मोहल्लों सहित बाजारों में कचरों का ढे़र लग गया है. बीते नवंबर माह के वेतन से वंचित दर्जनों सफाई कर्मी अपना झाड़ू, बेलचा जमा कर अघोषित हड़ताल पर चले गये है. इस मामलों में कई साफ सफाई कर्मियों ने बताया कि उनके कार्य एजेंसी ने नवंबर माह का वेतन अबतक नहीं दिया है. जबकि दिसंबर माह भी अब खत्म होने में मुश्किल से तीन चार दिन शेष बचा है. वेतन नहीं मिलने से दुकानदारों द्वारा उधार में राशन नहीं दिए जाने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में नगर कार्यालय का काम करने से अच्छा है कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर लें. बताते चलें कि नगर प्रशासन अधीन करीब 76 सफाई कर्मी व 8 सुपरवाईजर कार्यरत है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साफ सफाई कार्य के लिए दो कार्य एजेंसी है. दोनों एजेसियों के अंदर अलग अलग कर्मी कार्यरत है. इस बीच नगर प्रशासन द्वारा किसी कारणवश एक एजेंसी का भुगतान कर दूसरे एजेंसी का भुगतान रोक दिया गया है. इस वजह से कर्मियों के वेतन का भुगतान रोक कर रखा गया है, क्योंकि कुछ कर्मियों का वेतन भुगतान कर देने पर अलग परेशानी हो जायेगी. मामले को लेकर ईओ सुमन सौरभ से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन घंटी बजने के बावजूद उन्होंने काँल उठाने से परहेज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें