बलुआ बाजार. बढ़ते ठंड के बीच छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता विधवा, बुजुर्ग, नि:सहाय, दिव्यांग आदि जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल का वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की अहले सुबह ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित महादलित टोला में पहुंच कर बीडीओ अपने नेतृत्व में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय के साथ संयुक्त रूप से 46 लाभुकों में कंबल का वितरन किया. गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा शाखा से प्राप्त कंबल को बीडीओ श्री गुप्ता अपने मॉर्निंग वॉक के बाद अपने देख-रेख में जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान कर रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि निरंतर पंचायत के हर वार्डों में घूम-घूम कर कंबल बंटा जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में यह अभियान आगे भी जारी रहेगी. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बीडीओ के निर्देश पर 46 लाभुकों को कंबल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है