बरहरवा. थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी नाहिद शेख के खिलाफ बरहरवा थाना में ब्लात्कार की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि नाहिद शेख को सिरासिन में है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है