अमरपुर. थाना क्षेत्र के खैरा गांव में केस उठाने को लेकर अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी घनश्याम पासवान का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी अधेड़ ने बताया कि गांव में उनकी डेढ़ बीघा पैतृक संपत्ति है. जिस पर गांव के ही सुधीर पासवान जबरन अपने परिजनों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है. जबकि जमीन की जमाबंदी उनके पुर्वजों के नाम से कायम है. विगत 17 दिसंबर को विपक्षी द्वारा जबरन उनके तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शुक्रवार की सुबह विपक्षी सुधीर पासवान, जयनंदन पासवान अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन उनपर केस उठाने का दबाब बनाते हुए उनके साथ गाली-गलौच करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगो ने लाठी व डंडा से पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने से न्याय की गुहार लगायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है