बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैजपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चुनचुन साह ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर दिनेश साह, आकाश कुमार, केशव कुमार, सुमन कुमारी सहित अन्य लोगों ने मारपीट की. जिसमें चुनचुन साह एवं उनकी पत्नी बुद्धा देवी सहित नतनी काजल कुमारी जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है