बांका. उत्पाद टीम ने राजावर चौक के समीप से 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. उत्पाद अधिकारी ने बताया कि उक्त चौक के समीप अभियान चलाकर बाइक सवार युवक लखपुरा निवासी बलवीर यादव को पकड़ा गया. जिसमें कटोरिया थाना क्षेत्र के मोदीटोला के समीप से बेलाटीकर गांव निवासी मनोज कुमार मंडल, सुबोध यादव, संजय कुमार यादव, शालिग्राम यादव शामिल है. जबकि बेलहर थाना क्षेत्र के शिवलोक चौक के समीप से एक बाइक के साथ बेलहर निवासी राजब्बर कुमार यादव, विकाश कुमार चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है