युवाओं को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति किया गया जागरूक
ट्राइबल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का दूसरा दिन
Jamshedpur News :
सोनारी स्थित टीसीसी में तीन दिवसीय ट्राइबल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन शुक्रवार को समाज, संविधान व पंचायती राज व्यवस्था पर चर्चा की गयी. तिलका हूल लीडर्स के सचिव जयराम हांसदा ने युवाओं को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अपने समाज में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है, बशर्ते कि वह नेतृत्व की जिम्मेदारी उठाये. सुनील हेंब्रम का संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया. शंकर सेन माहली ने संवैधानिक अधिकारों के बारे में बारीकी से जानकारी दी.उन्होंने युवाओं को बताया कि उनके अधिकारों का उपयोग किस प्रकार उन्हें और उनके समुदाय को सशक्त बना सकता है. वहीं अंपा कुमार हेंब्रम ने पंचायती राज व्यवस्था के बारे में युवाओं को बताया. उन्होंने युवाओं को पंचायतों के माध्यम से विकास कार्यों में भागीदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के तरीके बताये. कार्यक्रम के संयोजक सुकुमार सोरेन ने आदिवासी युवाओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया. साथ ही उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है