12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रहालय प्रबंधन व विरासत संरक्षण पर व्याख्यान संगोष्ठी आयोजित

लखीसराय संग्रहालय में शुक्रवार को संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

अपने गांवों का विरासत आधारित इतिहास लिखें, बनायें वीडियो: डीएम

लखीसराय. लखीसराय संग्रहालय में शुक्रवार को संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिसके उपरांत मुख्य अतिथि सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव, डॉ आशुतोष द्विवेदी, डॉ वंदना कुमारी, श्रीमती कविता सिंह, श्रीमति रश्मि प्रभा, डॉ मनोज कुमार चौधरी, अरविंद कुमार भारती, प्रो. मनोरंजन कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर डीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों व आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने अपने गांवों का विरासत आधारित इतिहास लिखें एवं वीडियो बनाकर जिला प्रशासन अथवा संग्रहालयाध्यक्ष को प्रेषित कर दें. इससे संग्रहालय समृद्ध होगा तथा गांवों के इतिहास का राष्ट्रीय पटल पर पहुंचना आसान हो जायेगा. उन्होंने संग्रहालय गतिविधियों से संबंधित वार्षिक कैलेंडर तैयार कर विरासत के प्रति ग्रामीण स्तर तक जागरूक करने के अभियान की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संग्रहालय अध्यक्ष डॉ यादव ने डीएम के सुझाव की सराहना करते हुए उपस्थित सभा से आग्रह किया कि वे अपने अपने गांव के विरासत पर आधारित आलेख तैयार कर संग्रहालय को समर्पित करें. जिनमें उत्कृष्ट आलेखों को उनके तस्वीर युक्त नाम के साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग के त्रैमासिक पत्रिका में प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही कहा कि जल्द ही नव वर्ष के उपलक्ष्य में लखीसराय संग्रहालय द्वारा संग्रहालय चलो विद्यालय तथा संग्रहालय चलो गांव की ओर जैसे महत्वाकांक्षी योजना को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है. उपयुक्त विषय पर व्याख्यान देने वालों में डायट की डॉ वंदना कुमार, बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य कविता सिंह, डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी, रश्मि प्रभा, रंजन कुमार, प्रो. मनोरंजन सिंह, अजय कुमार, संजय कुमार सिंह आदि थे. मौके पर मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी कर रहे थे तथा विधि व्यवस्था में पीयूष झा, राजेश कुमार, राहुल कुमार, पूनम कुमारी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें