19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चालकों को मिलेगा विशिष्ट आइडी कार्ड, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सहित मिलेंगी अन्य सुविधाएं

वाहन चालकों की सेहत का सरकार रखेगी ध्यान

वाहन चालक व उनके परिवार को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की होगी पहल

मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत जिलास्तरीय कमेटी गठित, डीएम होंगे अध्यक्ष

प्रतिनिधि, अररिया

वाहन चालक व उनके परिवार को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विशेष पहल की जा रही है. इसके लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना की शुरूआत की गयी है. योजना का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व उनकी अन्य मूलभूत जरूरतों को पूरा करना है. योजना मुख्य रूप से बस, ट्रक, टैक्सी, ऑटो सहित अन्य व्यवसायिक वाहनों चालकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. योजना के तहत जो किसी अन्य व्यक्ति व संस्थान का वाहन चलाते हैं या अपने वाहन का खुद व्यवसायिक उपयोग करने वाले चालकों को भी शामिल किया गया है. योजना लाभ के लिये चालकों की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना जरूरी है. वहीं चालकों का बिहार का निवासी होने के साथ-साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. बिहार का निवासी नहीं होने की स्थिति में कम से कम बिहार से ड्राइविंग लाइसेंस का निर्गत होने की शर्त पूरा करना जरूरी है.

योजना के तहत वाहन चालकों को मिलेंगी कई सुविधाएं

मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत वाहन चालकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जायेगी. परिवहन विभाग द्वारा योजना के पात्र वाहन चालकों का पंजीकरण किया जायेगा. फिर उन्हें नि:शुल्क विशिष्ट आईडी जारी किया जायेगा. वाहन चालकों को सरकार पोशाक भी उपलब्ध करायेगी. वहीं चालकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 02 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. इसका प्रीमियम सरकार वहन करेगी. वहीं वाहन चालकों को आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि वाहन चालक व उनके परिवार को सालाना पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध हो सके. इसके अलावा वाहन चालकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा.

वाहन चालकों की सेहत का सरकार रखेगी ध्यान

मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत वाहन चालकों के लिये प्रति माह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जायेगा. जो हर महीने के अंतिम दिन आयोजित किया जायेगा. वहीं साल में एक बार वाहन चालकों के लिये नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की जायेगी. जरूरी पड़ने पर वाहन चालकों के आंखों के समुचित इलाज के साथ उन्हें चश्मा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के तहत वाहन चालकों के रिफ्रेशर व विशेष प्रशिक्षण का इंतजाम किया जायेगा. वाहन चालकों की सुविधाओं के लिये प्रमुख बस पड़ाव, मुख्य रूट के किनारे विश्रामगाह, पार्किंग शेड व शौचालय संबंधी इंतजाम किया जायेगा.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी गठित

जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिये जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी गठित की गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव, मोटरयान निरीक्षक को योजना का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. जिलास्तरीय कमेटी में जिला पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन,जिला कल्याण पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, श्रम अधीक्षक जिलास्तरीय कमेटी के सदस्य होंगे.

वाहन चालक बढ़-चढ़ कर उठायें योजना का लाभ

जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना वाहन चालक व उनके परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. वाहन चालकों के आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है. जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन की कवायद की जा रही है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से बढ़-चढ़ कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें