17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी: डॉ रोहित

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार हजारीबाग. मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने को लेकर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया. मुख्य अतिथि डॉ रोहित कुमार तुरी ने कहा कि हमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं संवेदनात्मक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. विद्यार्थी जीवन के लिए मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी है. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि हमें मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना चाहिए. आइसेक्ट विवि के कुलपति प्रो पीके नायक ने मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य परिदृश्य को लेकर चर्चा की. अंत में सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. सेमिनार की शुरुआत संरक्षक व आइसेक्ट विवि के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, छत्तीसगढ़ के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित कुमार तुरी, हजारीबाग सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रगति शर्मा, बीसीसीएल धनबाद के कम्युनिकेशन स्किल ट्रेनर डॉ रवींद्र विश्वकर्मा, एम्स देवघर के टेक्निकल ऑफिसर खगेश्वर कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रमुख डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, विधि विभाग डीन डॉ जयदीप सान्याल सहित अन्य संयुक्त रूप से किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका प्रीति वर्मा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सह कुलसचिव अमित कुमार, प्रीति वर्मा, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ रोजी कांत, डॉ जयदीप सान्याल, डॉ रितेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें