मुंगेर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा शुक्रवार को शोक संवेदना व्यक्त की गयी. कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके प्रति लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही डॉ मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व सहित देश के उत्थान में उनके कार्यों को याद किया. कांग्रेस नेता प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव एवं प्रो. देवराज सुमन ने अपने शोक संवेदना में कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ा. सूचना का अधिकार, मजदूरों को सौ दिनों का रोजागर एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के माध्यम से उन्होंने देश के गरीबों व वंचितों को जोड़ने का जो काम किया वह आज मील का पत्थर साबित हो रहा है.
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सर्वदलीय संघर्ष द्वारा सीपीआई कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. जहां उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया गया. नेताओं ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह भारत के अद्भुत राष्ट्र नायक और आधुनिक भारत की आर्थिक नीतियों के शिल्पकार थे. उनके पांच फैसले शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण कानून देश के लिए आज अहम साबित हुआ है. देश को अपने आर्थिक नीतियों से आर्थिक मंदी से निकलने वाले राष्ट्र नायक का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. भारतीय राजनीति में उनकी रिक्तता कभी नहीं भरी जा सकती है. मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, भाकपा माले नेता अशोक कुमार सिंह, मो. जाविर हुसैन, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार सिंह, पप्पी कुमार उर्फ पप्पू यादव, मो. तारीक, मो. साकेब, सजीवन सिंह, आदर्श कुमार राजा, मनोज कुमार मधुकर, मो. आजम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है