13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से फिल्म जगत समेत अन्य कलाकारों ने ली सबक, ओटीटी प्लेटफॉर्म से खुला स्वरोजगार का द्वार

कोरोना से जन सामान्य लोगों को स्वच्छता की सीख मिली, तो फिल्म जगत समेत अन्य क्षेत्र के कलाकारों ने भी सबक ली. सोशल मीडिया पर अवसर खुल गये. जो टैलेंटेड हैं,

– बॉलीवुड के युवा म्यूजिक डायरेक्टर प्रणव वत्स मां का इलाज कराने पहुंचे पैतृक घर भागलपुर, प्रभात खबर से की विशेष बातचीत

दीपक राव, भागलपुर

कोरोना से जन सामान्य लोगों को स्वच्छता की सीख मिली, तो फिल्म जगत समेत अन्य क्षेत्र के कलाकारों ने भी सबक ली. सोशल मीडिया पर अवसर खुल गये. जो टैलेंटेड हैं, उनलोगों के पास अब काम है. नौकरी से बेहतर स्वरोजगार हो गया. कलाकारों के लिए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने स्वरोजगार के द्वार खोल दिये हैं. उक्त बातें बॉलीवुड के युवा म्यूजिक डायरेक्टर प्रणव वत्स ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. म्यूजिक डायरेक्टर प्रणव वत्स अपनी मां का इलाज कराने के लिए पैतृक घर भागलपुर के खरमनचक आये हैं.

हिंदी सिनेमा बड़े पर्दे पर बड़ा हो गया

बकौल प्रणव कि सिंगल स्क्रीन बंद होते चले गये. मल्टीप्लेक्स बढ़ गये. भोजपुरी सिनेमा मोबाइल पर आ गया. हिंदी सिनेमा बड़े पर्दे पर बड़ा हो गया. जो 100 करोड़ के बजट में हो जाता था, अब 1000 करोड़ से अधिक का हो गया. म्यूजिक की बात करें, तो हर कोई रील बना रहा है. ऐसे में क्वालिटी वर्क और बढ़ गया. प्रतिस्पर्द्धा बढ़ गयी.

दो साल में 25 गाने आये, हिंदी फिल्मों में आयेंगे 15 गीत

म्यूजिक डायरेक्टर प्रणव वत्स ने बताया कि पिछले दो साल में छोटे-बड़े चैनल मिला कर 25 गाने दिये हैं. म्यूजिक डायरेक्टर व गीतकार के रूप में आने वाले साल में मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा में 15 गीत उनके होंगे. एक्टर व म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में 10 से अधिक एलबम लेकर आ रहे हैं.

2015 में हे ब्रो फिल्म में प्रणव के लिखे गीत को मिका सिंह व उदित नारायण ने दी थी आवाज

बिरजू, तू आय गवा बिटवा..देख लाला! मिका सिंह व उदित नारायण की आवाज में हे ब्रो फिल्म का गाना 2015 में धूम मचा रहा था, जिसके गीतकार प्रणव वत्स थे. अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, अजय देवगन, प्रभु देवा, रणवीर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज प्रणव वत्स के लिखे गीत बिरजू सांग पर खूब थिरक चुके हैं.

फिर बुलबुल, हू तू-तू को बॉलीवुड की हिट आवाज मिली. सोनू निगम ने अपनी आवाज दी. पाकिस्तानी स्टार अली जफर की आवाज में डीजे मेरे गाना बजा दे…डीजे सांग कुछ ज्यादा ही धमाल मचा चुका है. 2023 में एक्टर के रूप में एक डांस म्यूजिक वीडियो धुआं-धुआं में नजर आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें