सोनो. बालू के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए अवैध बालू ढुलाई में लगे एक ट्रैक्टर व तीन जुगाड गाड़ी को स्थानीय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किये गये. बालू के अवैध खनन व परिवहन की गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह की इस कार्रवाई में थाना क्षेत्र से बालू लदा एक ट्रैक्टर सहित तीन जुगाड़ गाड़ियों को टीम ने जब्त किया. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष मानकेश्वर प्रसाद व एसआई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के दुधकसोय से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया जबकि ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया. वहीं बरनार नदी से बालू की अवैध ढुलाई में लगे तीन जुगाड़ वाहन को भी जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है