शंभुगंज. छात्र आयुष कुमार उर्फ किशन पिता पलन सिंह हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमर कुमार उर्फ बबुआ को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी श्री राम फाइनेंस में कार्य कर रहा था. उन्होंने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया, जबकि शंभुगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमर कुमार का इस हत्याकांड के मामले में साक्ष्य मिलने पर ही आरोपी बनाया गया और फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बतादें कि इसके पूर्व छात्र आयुष हत्याकांड के मामले में कुल आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि अभी भी आधे दर्जन आरोपी फरार चल रहे हैं. जिसको लेकर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि अब फरार चल रहे आरोपी अगर न्यायालय में या पुलिस के समक्ष आकर आत्मसमर्पण नहीं करती है तो ऐसे आरोपियों के घर की संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है