17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण दें : डीसी

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण दें : डीसी

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में आरसेटी के निदेशक शीत बसंत खलखो ने आरसेटी में दिये जाने वाले प्रशिक्षण संबंधी कार्य की प्रगति की जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर बेहतर प्रशिक्षण मुहैया करायें. कहा कि जिस प्रशिक्षणार्थियों का घर नजदीक है, तो उसे घर से आने-जाने की सुविधा दें. उन्होंने कहा कि आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाते हुए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करें. आरसेटी निदेशक शीत बसंत खलखो ने आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष में 17 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 455 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है. बैठक में डीडीएम नाबार्ड समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का किया निरीक्षण

सिमडेगा. एशिया हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष सह हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन, भारतीय हॉकी टीम के सेलेक्शन समिति के चेयरमेन सह उत्तरप्रदेश सरकार के खेल निदेशक ओलिंपियन डॉ आरपी सिंह शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया. जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, पंख्रासियुस टोप्पो, बसंत बा, करिश्मा परवार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ब्यूटी डुंगडुंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. बुनकरों द्वारा निर्मित अंग वस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया गया. हॉकी स्टेडियम निर्माण के बाद एक बड़ा आयोजन किया जायेगा, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा. सीएम के सहयोग से ही एस्ट्रोटर्फ समेत राज्य कई और एस्ट्रोटर्फ का निर्माण हुआ है. एस्ट्रोटर्फ निर्माणकर्ता के अभियंता को निर्देश दिया कि हस्तांतरण से पूर्व टर्फ की सफाई करा लें. भोलानाथ सिंह ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. 28 दिसंबर से राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आगाज हो रहा है.

विधायक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

सिमडेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सिविल सर्जन से ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गयी है. हालांकि एक दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ का तबादला कर दिया गया है, जिससे परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई डॉक्टरों की कमी से अस्पताल जूझ रहा है. हालांकि कम संसाधनों में भी बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल सिमडेगा में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को समस्याओं से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी प्रकार के सुविधा मिले. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से यहां पर लोग विश्वास के साथ आते हैं. उन्होंने सिविल सर्जन को सभी प्रकार की जरूरी दवा व सुविधा बहाल करने के निर्देश दिया. उन्होंने इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव शफीक खान व खूंटी जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद समेत अन्य उपस्थित थे.

बाल भवन क्लब व बारूद बी क्लब की टीम विजयी

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रहे जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बाल भवन क्रिकेट क्लब बनाम स्क्वाड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते बाल भवन क्रिकेट क्लब ने 308 रन बनाये, जिसमें सत्यजीत ने 91 ,अमन सक्सेना ने 53, नीतीश ने 48 रन की पारी खेली. स्क्वाड क्रिकेट क्लब की ओर से आमिर ने तीन विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी स्क्वाड क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 56 रन पर ढेर हो गयी. बाल भवन क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक पांच विकेट शुभम कुमार कनौजिया ने लिया. दूसरा मैच सीटीसी क्रिकेट क्लब बनाम बारूद बी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. सीटीसी क्रिकेट क्लब ने 131 रन बनाये, जिसमें आलोक ने 29 रन बनाये. बारूद बी की तरफ से अभिलाष ने चार विकेट, अखिल ने तीन व सुशांत ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारूद बी क्लब की टीम ने सान्निध्य अग्रवाल के 53 नाबाद ,सौरभ कुमार के 51 नाबाद के बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. पहला मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यजीत और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिलाष को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें