15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों व शिक्षकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

छात्र-छात्राओं, शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए डरावना बने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरखर के प्रांगण में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर व हाइवोल्टेज तार को शुक्रवार को डीएम सावन कुमार के आदेश पर बिजली विभाग द्वारा विद्यालय परिसर से हटवा दिया गया है

मोहनिया सदर. छात्र-छात्राओं, शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए डरावना बने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरखर के प्रांगण में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर व हाइवोल्टेज तार को शुक्रवार को डीएम सावन कुमार के आदेश पर बिजली विभाग द्वारा विद्यालय परिसर से हटवा दिया गया है. इसे लेकर आपके अपने समाचार पत्र प्रभात खबर ने विगत 22 दिसंबर को डीएम अंकल! विद्यालय में लगे ट्रांसफाॅर्मर और हाइवोल्टेज तार से लगता है डर नामक शीर्षक से विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं के भयावह दर्द को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिवार के दर्द को काफी गंभीरता से महसूस किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल विद्यालय परिसर से ट्रांसफाॅर्मर व हाइवोल्टेज तार को हटवाने का आदेश दिया. इसके बाद शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मियों ने ट्रांसफाॅर्मर व हाइवोल्टेज तार को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया. विद्यालय परिसर से ट्रांसफाॅर्मर व तार के हटाये जाने से छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों के परिजन भयमुक्त हो गये और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. विद्यालय परिवार ने प्रभात खबर परिवार को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभात खबर जन जन की आवाज है, जिसकी फरियाद को सभी लोग अनसुना कर देते है वैसे पीड़ितों व शोषितों की आवाज बनता है प्रभात खबर, हम अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रभात खबर की पहल व जिलाधिकारी सावन कुमार के आभारी रहेंगे. # बिजली विभाग ने नहीं सुनी हमारी पीड़ा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता भभुआ को 30 जनवरी 2024 को प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन देकर विद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफाॅर्मर व धारा प्रवाहित हाइवोल्टेज तार को अन्यत्र स्थान पर लगवाने की गुहार लगायी गयी थी, इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी इस संबंध में कई बार अवगत कराया जाता रहा, लेकिन किसी ने भी विद्यालय परिवार की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया. समय बीतता गया बिजली विभाग की शिथिलता से तंग आकर विद्यालय परिवार ने अपनी व्यथा को प्रभात खबर से साझा किया. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभात खबर द्वारा विद्यालय परिवार की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया, जिसके बाद प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया और शुक्रवार को विद्यालय परिसर से ट्रांसफॉर्मर और हाइवोल्टेज तार को हटवा दिया गया. मालूम हो कि विद्यालय परिसर में प्रवेश द्वार के पास ही कई वर्षों से ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ था, उसी की बगल में सभी बच्चे कतारबद्ध होकर प्रार्थना करते थे. कभी-कभी ट्रांसफाॅर्मर से चिंगारी भी निकलने लगती थी. ट्रांसफार्मर व हाइवोल्टेज तार से कभी भी अप्रिय घटना घटित होने का भय बना रहता था, जो अब पूरी तरह दूर हो गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह ने इसके लिए प्रभात खबर परिवार का आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें