भभुआ सदर/भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव के रहनेवाले और अंतरजातीय विवाह करने वाले एक युवक ने गुरुवार देर शाम अपनी 22 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. युवक अपनी पत्नी और नौ महीने के अपने बच्चे के साथ ससुराल से लौट रहा था. इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव निवासी मनोज दुबे का बेटा अभिमन्यु दुबे बताया जाता है. वहीं, प्रेमी पति के हाथों मौत का शिकार बनी महिला इसी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर हरिपुर गांव निवासी राम इकबाल बिंद की बेटी पूनम देवी बतायी जाती है. घटना की जानकारी पर देर शाम भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, शुक्रवार सुबह एसपी ललित मोहन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौत के संबंध में पूछताछ सहित थानाध्यक्ष से अनुसंधान की जानकारी ली. एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी की हत्या में पकड़े गये युवक ओरगांव गांव निवासी मनोज दुबे ने दो साल पहले हरिपुर गांव की रहनेवाली पूनम देवी से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद इनको एक बेटा भी हुआ. युवक गुरुवार को अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर अपने ससुराल से आ रहा था. इसी दौरान उसने राधाखांड गांव के बधार में अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला, जिसे उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव उसके पिता और परिजनों को सौंप दिया गया है. = दो साल पहले घर से भागकर दोनों ने कर ली थी शादी मृतका की बहन रानी कुमारी ने बताया कि दो साल पहले उसकी बहन पूनम ने अभिमन्यु दुबे के साथ प्रेम प्रसंग में घर से फरार होकर एक-दूसरे से शादी रचा ली थी. इसके कुछ समय बीत जाने के उपरांत पारिवारिक मामला शांत होने पर नवविवाहित दंपती घर लौट आये. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के ससुराल व मायके आने-जाने लगे. बताया कि उसकी बहन अपने बच्चे के साथ पिछले 20 दिन से मायके आयी हुई थी. गुरुवार को उसके पति विदाई कराने के लिए आये हुए थे और जल्द से जल्द विदाई करने को कहने लगे. शाम छह बजे उसके माता-पिता ने विदाई भी कर दी. देर रात नौ बजे उन्हें जानकारी मिली कि उसके जीजा ने बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी है और बच्चे के साथ जाकर भगवानपुर थाने में सरेंडर कर दिया है. = कहीं सामाजिक दबाव में तो नहीं कर दी पत्नी की हत्या घटना के संबंध में पता चला है कि अंतरजातीय विवाह करने के चलते युवक पर परिवार सहित अन्य लोगों का काफी सामाजिक दबाव बन रहा था. थानाध्यक्ष भगवानपुर के अनुसार, मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर मृतका के पति अभिमन्यु दुबे के साथ-साथ उसके बड़े भाई चंदन दुबे को भी हत्या का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के प्राथमिक पड़ताल में यह पता चला है कि प्रेम प्रसंग में उक्त दंपती की रचायी हुई शादी अंतरजातीय थी, जिसका सामाजिक दबाव मृतका के पति अभिमन्यु दुबे और उसके परिवार वालों पर पड़ रहा था. इसलिए संभावना व्यक्त की जा रही है कि अभिमन्यु दुबे ने अपनी पत्नी पूनम देवी की गला घोंट कर हत्या इसी सामाजिक दबाव में आकर तो नहीं कर दी है. = पुलिस कर रही मामले में अनुसंधान पति द्वारा पत्नी की गला घोंटकर की गयी हत्या के संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामले में मृतका के पिता के दिये आवेदन पर भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है