मिहिजाम. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहिजाम में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 53 गर्भवतियों के स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर का उद्देश्य गर्भवतियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना तथा गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं से बचाव करना है. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां दी. शिविर में डॉ विशाल कुमार, एएनएम वीणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनामुखी किस्कू, फर्मासिस्ट पंकज कुमार, लैब टेक्नीशियन पवन कुमार, बुदीनाथ पूजहर, साहेबलाल किस्कू, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है