संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे के जीएम मिलिन देउस्कर शुक्रवार को बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद जीएम सहित उनके साथ मौजूद वरीय अधिकारियों की टीम देवघर स्टेशन पहुंचे. यहां पर अमृत भारत के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के बाद स्टेशन का भी निरीक्षण किया. स्टेशन की साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं को देखकर संतुष्टि जाहिर की. जीएम ने कहा कि अमृत भारत के तहत देवघर व जसीडीह स्टेशन का विकास हो रहा है. वहीं बैद्यनाथधाम स्टेशन के विकास के बारे में पूछने पर कहा कि इस स्टेशन को अमृत भारत में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन बैद्यनाथधाम स्टेशन का भी विकास होगा. विकास की खाका तैयार किया जा रहा है. फिलहाल यहां अंडरपास निर्माण व प्लेटफाॅर्म का विकास हो रहा है. इसके बाद जीएम ने बासुकिनाथ व जसीडीह का भी विंडो निरीक्षण किया है. मौके पर डीआरएम चेतनानंद सिंह, सीनियर डीसीएम एम मार्टिन सिल्वा, कमांडेंड राहुल राज, स्टेशन मास्टर विभूति कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स पूर्व रेलवे के जीएम ने बाबा मंदिर में पूजा के बाद किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है