19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकाल खत्म हुए हो गये 20 माह, सरकार जल्द कराये चुनाव या हमें दे अवधि विस्तार

बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय के पास प्रभात खबर संवाद का किया गया आयोजन, बोले निवर्तमान वार्ड पार्षद

बरहरवा. आपके अपने अखबार प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय के पास निवर्तमान वार्ड पार्षद व नगर विकास कमेटी के सदस्यों के साथ प्रभात खबर संवाद का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर विकास कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी सुमन कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरहरवा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के निवर्तमान वार्ड पार्षद उपस्थित हुये. संवाद में वार्ड पार्षदों ने कहा कि बरहरवा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल अप्रैल 2023 में खत्म हो गया. लेकिन, यहां पिछले 20 महीने से बिना जनप्रतिनिधि के ही नगर पंचायत संचालित है. सरकार से हमारी मांग है कि सरकार जल्द चुनाव कराये या हम लोगों को अवधि का विस्तार दे. क्योंकि, सरकार के सभी कार्यों में हम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सरकार की योजनाएं जब वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचानी होती है तो सरकार हम लोगों से सहयोग लेती है. वहीं, हमारे क्षेत्र के लोग प्रत्येक दिन हमारे आवास पर अपनी-अपनी समस्या लेकर आते हैं. कहीं पानी की समस्या, तो कहीं बिजली की समस्या, तो कहीं मीटर खराब है, तो कहीं साफ-सफाई का अभाव है. इन सभी मुद्दों को लेकर जब हम लोग पदाधिकारी के पास पहुंचते हैं, तो पदाधिकारी पहले की तरह हम लोगों का मान-सम्मान नहीं करते हैं. अगर हम लोग पदाधिकारी पर कार्य करने के लिये दबाव डालते हैं, तो पदाधिकारी सीधे कहते हैं कि आप अभी वार्ड पार्षद नहीं है क्योंकि आपका कार्यकाल खत्म हो गया है. यह कहकर पदाधिकारी हमारी आवाज को दबा देते हैं. हम लोगों को जनता ने चुनकर वार्ड पार्षद बनाया और हम लोग आज भी जनता के लिये काम करते हैं. लेकिन, हमें इस बात का मलाल है कि पहले जो हमें अपने वार्ड एवं मोहल्ले के लिये आवश्यक कार्य लगता था, उसे हम लोग बोर्ड बैठक में पारित कर पदाधिकारी से आसानी से करवा लेते थे, लेकिन अब हमारे पास बोर्ड की मीटिंग का कोई ऑप्शन ही नहीं है. हमारी सरकार से मांग है कि जल्द चुनाव करवाये एवं नगर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग ले. मौके पर अभय शर्मा, विनोद गुप्ता, संजय रमानी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें