बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर आवश्यक कार्रवाई की. इससे अपराधियों में हड़कंप मची है. जानकारी के मुताबिक पीरनगरा गांव निवासी स्व बालेश्वर यादव के 50 वर्षीय पुत्र नारायण यादव पर बेलदौर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. उक्त आरोपित दूसरे के जमीन को हथियार के बल पर जोत लेता था. इस कारण पीरनगरा गांव निवासी सर्वेश्वर सिंह ने बीते 24 दिसंबर को बेलदौर थाना में रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया था. वही आवेदन में जिक्र है कि पीरनगरा गांव निवासी नारायण यादव जवाहर यादव 2 लाख रंगदारी के तौर पर मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जब तक रंगदारी के तौर पर दो लाख रुपये नहीं दोगे तब तक खेत जोतने नहीं देंगे. मामले को गंभीरता से लेते बेलदौर पुलिस ने नारायण यादव व उनके भाई जवाहर यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया, इसके बाद आरोपित फरार चल रहे हैं. बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीरनगरा गांव निवासी नारायण यादव पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया उक्त आरोपित आपराधिक गतिविधि में संलिप्त बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है