खगड़िया. ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार की सुबह गौछाड़ी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड संख्या तीन निवासी पुरुषोत्तम यादव के पुत्र नीतीश कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पास कैपिटल एक्सप्रेस से चोरी किये गये दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद आरपीएफ अधिकारी ने युवक को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. शुक्रवार की सुबह बरौनी से कटिहार जा रही पैसेंजर, लगभग 05:35 बजे गौछारी स्टेशन प्लेटफार्म संख्या- 02 पर आयी. अपने निर्धारित ठहराव के बाद लगभग 05:37 बजे प्रस्थान की थी, तभी उक्त ट्रेन के यात्रियों द्वारा चोर-चोर करने की आवाज सुनाई दी.
गौछारी स्टेशन पर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ हलवदार प्रधान आत्माशंकर यादव सहित अन्य रेलकर्मी चौकन्ने हो गये. गौछारी स्टेशन प्लेटफाॅर्म संख्या दो के पूर्वी छोर के पास चलती ट्रेन से एक युवक कूदा तथा वही पर गिर गया है. रेलवे सुरक्षा बल के हवलदार तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस बल को अपनी ओर आते देख पुनः उठकर भागने का प्रयास किया, जिसे आम यात्रियों के सहयोग से मौके पर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर दो मोबाइल बरामद हुआ.कैपिटल एक्सप्रेस से चोरी का था दोनों मोबाइल
पूछने पर पकड़े गये युवक ने बताया कि दोनों मोबाइल 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस के यात्रियों का चोरी किया हुआ है. बरामद मोबाइल का अनुमानित कीमत 20,000/- है. जिसकी सूचना पाकर निरीक्षक प्रभारी मानसी के अतिरिक्त प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक कृष्ण देव राय साथ जवान सौरभ रंजन चौधरी गौछारी स्टेशन पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महेशखूंट रेल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.—-
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग रहे भागलपुर जिले के रहने वाले एक युवक को गौछाड़ी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये युवक के पास से कैपिटल एक्सप्रेस में यात्रियों के चोरी किये गये दो मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे पूछताछ के बाद महेशखूंट रेल थाना को सौंप दिया गया.अरविंद कुमार राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है