10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से लौट रहा महिलाओं का सम्मान

केंद्र और राज्य की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण की संचालित योजनाओं में से एक योजना है वन स्टॉप सेंटर.

मधुबनी . केंद्र और राज्य की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण की संचालित योजनाओं में से एक योजना है वन स्टॉप सेंटर. वन स्टॉप सेंटर के मदद से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है. वन स्टॉप सेंटर की परामर्शी वीणा चौधरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आई है. विभाग की मदद से वीणा चौधरी ने सैकड़ों महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाया है. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की मदद के लिए स्थापित किया गया है. अलग-अलग थानों क्षेत्रों की सौ से अधिक महिलाओं को घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद न्याय दिलाया गया है. खास बात यह है कि वन स्टॉप सेंटर 24 घंटे महिलाओं की मदद करता है. दिन हो या रात वन स्टॉप सेंटर बिना देरी के एक फोन पर महिलाओं की मदद कर रहा है.

पुलिस डेस्क, कानूनी व चिकित्सा सहायता एवं काउंसिलिंग की है सुविधा

वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिला के लिए पांच दिन तक अस्थायी निवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है. एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय के अलावा पुलिस डेस्क, कानूनी व चिकित्सा सहायता एवं काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं. बात मधुबनी जिले के वन स्टॉप सेंटर की करें तो पिछले नौ महीने में जिले में घरेलू हिंसा में 137 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 133 मामले का निष्पादन कर दिया गया है. वन स्टॉप सेंटर मधुबनी केंद्र के परामर्शी वीणा चौधरी बताती हैं कि जिले में अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक तकरीबन 200 मामला घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण, द्वितीय विवाह, मोबाइल पर छेड़खानी के मामले और अन्य वाद पीड़ित महिलाओं ने दर्ज कराई. पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को एक ही छत के नीचे अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिग की सुविधा सखी वन स्टाप सेंटर में मिल रही है. किसी भी तरह की पारिवारिक, दहेज, घरेलू हिसा, भ्रूण हत्या, यौन शोषण, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक विक्टिम व दुष्कर्म संबंधी आदि मामलों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार बना वन स्टॉप सेंटर

लगातार बढ़ते नारी उत्पीड़न के अलावा पुलिस और न्यायालय की कई चुनौतियां के दबाव में अन्याय सहन कर रही पीड़ित महिलाओं के लिए सखी ””””””””वन स्टॉप सेंटर”””””””” एक मददगार के रूप में आगे आया है. कोई भी पीड़ित महिला राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर के कहीं पर भी वन स्टॉप सेंटर की रेस्क्यू टीम को बुला सकते हैं. मधुबनी में भी महिला सशक्तिकरण एवं महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर का संचालन हो रहा है. वन स्टॉप सेंटर के जरिए वो हर तरह की पीड़ित महिला की मदद की जा रही हैं. चाहे महिला घर के अंदर पीड़ित हो या फिर घर के बाहर. उन्होंने बताया कि आजकल साइबर क्राइम और स्टॉकिंग की भी कई महिलाएं शिकार हो रही हैं. ऐसे मामलों में भी यह वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें