17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने आवास निर्माण कार्य को रोका, पहुंचे विधायक

प्रतिनिधि, कांके :

प्रखंड परिसर स्थित बन रहे बीडीओ, सीओ सहित कर्मचारी आवास में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने मामले

प्रतिनिधि, कांके :

प्रखंड परिसर स्थित बन रहे बीडीओ, सीओ सहित कर्मचारी आवास में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना विधायक सुरेश बैठा को दी. विधायक ने बन रहे सरकारी आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कहा आवास निर्माण में निम्न स्तरीय बंग्ला भट्ठा निर्मित ईंट व लोकल सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. साइट पर लग रहे ईंट को उठाकर देखा. बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर भविष्य में बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है. जिससे जानमाल के नुकसान होने की संभावना है. साथ ही कहा बीडीओ व सीओ को समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करना चाहिए. साथ ही विधायक ने ठेकेदार द्वारा शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि का जिक्र नहीं करने पर नाराजगी जतायी. ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बीडीओ, सीओ,तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 19 फ्लैट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसकी प्राक्कलित राशि 4.50 करोड़ है. निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद संजय सेठ व विधायक समरीलाल ने 23 फरवरी 2024 को किया था. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, लालचंद सोनी, अबू तलहा, अख्तर हुसैन, गौरीशंकर महतो, अशोक महतो, आफताब आलम आदि मौजूद थे.

क्या कहते हैं ठेकेदार :

ठेकेदार मनोज अग्रवाल ने कहा कि तीन लाख ईंट में एक दो गाड़ी ईंट खराब हो सकता है. वहीं निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है. 4.50 करोड़ में से अभी तक एक करोड़ का ही पेमेंट विभाग ने किया है. बकाया पेमेंट भी विभाग ने नहीं किया है. तय समय पर अपने पैसे से निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें