आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के कल्याणपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार ममेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव निवासी जिनेश चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी मनोज चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र हंस राज है. दोनों रिश्ते में मेरे भाई लगते हैं एवं दोनों स्नातक के छात्र हैं. इधर अंकित कुमार ने बताया कि उसकी बहन दिव्या की शादी 14 दिसंबर को थी और उसकी शादी बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव अपने ननिहाल से हुई थी. उसी को लेकर सभी लोग तीन दिसंबर को ही रघुनाथपुर गांव चले गये थे.शुक्रवार की दोपहर जब अपने मेरे भाई हंस राज के साथ बाइक से वापस लौट रहा था. उसी दौरान कल्याणपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया, जिसके कारण उसकी बाइक का अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हंस राज की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि जख्मी अंकित का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है