आरा
. जिले के पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव स्थित राइस मिल के उत्तर साइड झाड़ी से शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से पीला एवं हरा रंग का खून से लतपथ कपड़ा भी बरामद किया है. शुक्रवार की दोपहर झाड़ी से अज्ञात नवजात बच्चे के शव मिलने के बाद घटनास्थल पर उसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीरो थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. इसके पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत अज्ञात नवजात बच्चे के शव को चोरी-छुपे लज्जा से बचने के लिए झाड़ी में लावारिस हालत में फेंकने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है