बक्सर
. डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बक्सर जिलांतर्गत प्रधान लिपिक और नाजीर की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी . जिसमें डीएम ने स्थापना, नजारत, विधि, मानवाधिकार एवं अन्य सभी संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा किया गया. रोकड पंजी संधारण की समीक्षा की गयी. जिसमें प्रखंड कार्यालय केसठ, अनुमंडल कार्यालय बक्सर सदर, अंचल कार्यालय सिमरी, प्रखंड कार्यालय चौसा में रोकड पंजी का अद्यतन संधारित नहीं होने के कारण नाजीर से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया.साथ ही स्थापना उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी कार्यालयों के नाजीर से अद्यतन रोकड पंजी का प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा स्थापना उप समाहर्ता बक्सर व प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा बक्सर को एमजेसी/सीडब्लूजेसी का साप्ताहिक रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. सवांत लाभ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में प्रतिवेदन लंबित रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए संबंधितों पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिक को कार्यालय संस्कृति में सुधार लाने एवं आइडी कार्ड पहनने का सख्त निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है