9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में जाम

जंदाहा थाना क्षेत्र के अंधराबड़ चौक के पास हुई घटना, युवक की पहचान समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव निवासी आदित्य कुमार आकाश के रूप में हुई

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग स्थित अंधरा बड़ चौक के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव निवासी आदित्य कुमार आकाश के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा ट्रक एवं उसके चालक को पकड़ लिया. युवक की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना स्थल के पास सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा का शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

राजापाकर थाना क्षेत्र स्थित ससुराल जा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आदित्य अपने ससुराल राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक गिर गया. इसके बाद हाइवा ट्रक से कुचलने के कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया वहीं चालक को पास के एक घर में बंद कर दिया. बताया गया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास बांस-बल्ला लगा कर एनएच-322 को जाम कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी जंदाहा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा युवक की पहचान कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. जहां युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से हाइवा ट्रक को जब्त कर चालक को भी पुलिस हिरासत में अपने साथ ले गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि अंधराबड़ के पास हाइवा की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें