17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : सुपरवाइजर ने सफाई कर्मी से की मारपीट

Aurangabad News: मारपीट के विरोध में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

दाउदनगर.

नगर पर्षद के सफाई कर्मियों ने शहर की सफाई कार्य कराने वाली एजेंसी के दो सुपरवाइजरों पर एक महिला सफाई कर्मी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रोष जताया है. आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कुछ देर तक हड़ताल भी किया. सफाई कर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन थाने में भी दिया है और कार्रवाई की मांग की है.

आवेदन में छठिया देवी ने कहा है कि वह हाजिरी बनाने गयी थी, तो अंगूठा डिजिटल मशीन पर नहीं ले रहा था. एक डब्बा रखा हुआ था. उसमें पानी था, जिसे उठा लिया तो सुपरवाइजर महमुद और राजकुमार यादव ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट किया. इस घटना के बाद वहां मौजूद सफाई कर्मी आक्रोशित हो गये और भारतीय मेहार मेहतर महासभा के नेता टुल्लु रावत के आवास पर पहुंचे. श्री रावत ने बताया कि एक आवेदन लिखकर सफाई कर्मियों द्वारा थाने को दिया गया. सफाई कर्मियों ने हड़ताल भी कर दिया. इसी बीच इओ ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान कार्रवाई की बात कही. इसके बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया.

श्री रावत ने कहा कि ऐसी घटना से सफाई कर्मियों रूप में रोष व्याप्त है. अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भारतीय महार मेहतर महासभा बिहार के तत्वावधान में आंदोलन को तेज किया जायेगा. मौके पर सावित्री देवी, रेखा देवी, सुंदरी देवी, गीत देवी, पूनम देवी, रिंकी देवी, उषा देवी, मीना देवी, चांदनी देवी, मंजू कुंवर, मिथुन राम, संजय राम, विकास राम, गोविंद राम, करण कुमार, अजय राम, बहादुर राम, अविनाश राम, अनिल शर्मा, बुधन कुमार, मनु रावत, राजेंद्र राम, छोटू राम, उपेंद्र राम, शंकर राम, राजाराम, बिजेंद्र राम, राजकुमार रावत, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

नगर पर्षद इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि अभी वे अवकाश में हैं. अवकाश से वापस लौटने पर घटना की जांच करायी जायेगी और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. एक घंटे तक हड़ताल में रहने के बाद सफाई कर्मी काम पर वापस चले गये. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें