17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : तय शेड्यूल से पहले इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही हो सकती है बंद

Gaya News : बोधगया के पर्यटन सीजन को लेकर गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, भूटान व म्यांमार से यात्री विमानों की आवाजाही जारी है. लेकिन, इस वर्ष अपेक्षा के अनुरूप यात्रियों के बोधगया नहीं पहुंचने के कारण विमानों के परिचालन भी प्रभावित हो रहे हैं.

बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन को लेकर गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, भूटान व म्यांमार से यात्री विमानों की आवाजाही जारी है. लेकिन, इस वर्ष अपेक्षा के अनुरूप यात्रियों के बोधगया नहीं पहुंचने के कारण विमानों के परिचालन भी प्रभावित हो रहे हैं व कई विमानों ने अपनी उड़ान भी रद्द कर दी है. पिछले दिनों म्यांमार से आने वाले विमानों को रद्द किया गया. बताया गया कि यात्रियों की संख्या कम होने के कारण विमान यंगून से गया तक के लिए उड़ान नहीं भरी व कैंसल कर दिया गया. यह भी कि पिछले वर्ष अब तक वियतनाम से चार्टर्ड विमानों के माध्यम से भी सैकड़ों श्रद्धालु बोधगया पहुंचे थे, लेकिन, इस वर्ष वियतनाम से एक भी चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट तक नहीं आया है. बताया जा रहा है कि फरवरी में कुछ चार्टर्ड विमानों के आने की सूचना है. इसी तरह श्रीलंका से गया के लिए विमान सेवा शुरू नहीं हो सकी.

फिलहाल बैंकॉक से गया आने वाले विमानों से यात्री पहुंच रहे हैं, पर इनमें पश्चिमी देशों के सैलानी भी शामिल होते हैं. इसी तरह भूटान से आने वाले विमान भी वाया बैंकॉक आने के कारण इनमें भी यात्री मिल जा रहे हैं. पर भूटान से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है. बोधगया के होटल व ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि इस वर्ष दलाईलामा के बोधगया नहीं आने से विमान सेवा भी प्रभावित होगा व यात्रियों की आवाजाही कम होने के कारण हो सकता है कि पूर्व से तय शेड्यूल से पहले ही इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही बंद हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि फिलहाल तो विमानों की आवाजाही जारी है, पर म्यांमार से आने वाले यात्रियों की संख्या कम होने के कारण पिछले कुछ दिनों में यंगून से आने वाले विमानों को कैंसल भी किया गया है. उन्होंने बताया कि फरवरी में वियतनाम से कुछ चार्टर्ड विमानों के आने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें