17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : नये साल में वागेश्वरी गुमटी के पास मिलेगी आरओबी की सुविधा

Gaya News : नये साल में लोगों को शहर की वागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी की सुविधा मिलेगी. इसे 100 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की ओर से जल्द कामकाज शुरू होगा.

गया. नये साल में लोगों को शहर की वागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी की सुविधा मिलेगी. इसे 100 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की ओर से जल्द कामकाज शुरू होगा. यहां आरओबी निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी. आरओबी के निर्माण से लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से स्टेशन पहुंचने में मदद मिलेगी. यहां आरओबी के निर्माण की मांग कई दिनों से की जा रही थी. लोगों ने इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखी. लोगों का कहना था कि वागेश्वरी गुमटी पर आरओबी के अभाव में उन्हें रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में बहुत परेशानी होती है. उन्हें सड़क पार करने के लिए खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ता है.

रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर भी आरओबी बनाने के लिए हुई थी मिट्टी जांच

शहर के रामशिला-प्रेतशिला मार्ग पर आरओबी के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के बाद यहां मिट्टी की जांच का काम शुरू हुआ था. अब जल्द ही आरओबी का काम भी शुरू होगा. रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना गति शक्ति के तहत गया-पटना रेलखंड पर रामशिला-प्रेतशिला मार्ग में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी की जांच करने आयी निजी एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि गति शक्ति रेल परियोजना के तहत रेल समपार फाटक संख्या- 63/बी के ऊपर (गोविंदपुर-छोटकी नवादा) से आरओबी का निर्माण होना है. इसी को लेकर मिट्टी की जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया है.

आरओबी बनने से मिलेंगे फायदे

सुरक्षित तरीके से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए एक सुविधाजनक प्रवेश मिलेगा.

यातायात की सुविधा में सुधार होगा और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.

पैदल यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और वे सुरक्षित तरीके से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे.

वाणिज्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें