17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सरकारी विभागों पर 1.91 करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया, 30 से वसूलेगी नप

चाईबासा में शहर के 100 घरों व नौ सरकारी विभागों ने होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाया

चाईबासा.नगर परिषद का शहर के 100 घरों व नौ सरकारी विभाग का होल्डिंग टैक्स का करीब दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बकाया हो गया है, जिसे वसूल करने को लेकर नप सख्ती के मूड में है. नप की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया केवल सरकारी विभाग पर ही एक करोड़ 91 लाख 84 हजार 415 रुपये बकाया है. जिसमें सदर अस्पताल पर सबसे ज्यादा 87 लाख 38 हजार 357 रुपये बकाया है. इससे नगर परिषद को राजस्व का नुकसान हो रहा है. हालांकि, नप द्वारा होल्डिंग टैक्स चुकाने के लिए बकायादारों को पूर्व में समय भी दिया गया था, लेकिन 100 हाउस होल्डरों ने टैक्स नहीं चुकाये. ऐसे में नप द्वारा उन्हें 19 दिसंबर को टैक्स चुकाने का समय दिया गया था, लेकिन अब यह टाइम लाइन भी पार हो चुकी है.

टैक्स वसूली को घर और दुकान तक पहुंचेगी नप : मुर्मू

ने बताया अब नगर परिषद की टीम बकायेदारों के घरों तक पहुंचकर टैक्स की वसूली करेगी. इतना ही नहीं ट्रेड लाइसेंस की भी जांच शुरू की जायेगा. 30 दिसंबर से ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल नहीं कराने वाले व्यवसायियों से एक रुपये से लेकर ढाई हजार तक फाइन भी वसूला जायेगा. इधर, नप के इस आदेश से न केवल 100 हाउस होल्डरों में खलबली मची है, बल्कि ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल नहीं कराने वाले लोग भी सकते में आ गये हैं.

कोट

ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल करवाने के लिए न केवल पूर्व में कैंप लगाया गया जा चुका है, बल्कि माइकिंग भी करायी गयी थी. बावजूद कई व्यवसायी लाइसेंस रिन्युअल कराने को आगे नहीं आये हैं. लिहाजा अब उनसे फाइन भी वसूला जायेगा. इतना ही ऐसे लोगों की प्रोपर्टी को भी सीज की जा सकती है व एकाउंट भी फ्रिज किया जा सकता है.

-संतोषिनी मुर्मू, नप की प्रशासक

इन सरकारी कार्यालयों पर होल्डिंग टैक्स बकाया

सदर अस्पताल : 87,38,357 रुपये

पुराना एसपी ऑफिस : 20,93,284 रु

कांग्रेस कमेटी भवन : 8,99,137 रु

चार टेलीफाेन एक्सजेंज : 8,01404 रुपये

फायर ऑफिस : 01,11,719

पुराना डीसी ऑफिस : 37,32, 052

डीआरडीए का विकास भवन: 10,61,146 रुपये

डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट जिला जेल: 1,97,242 रुपये

जिला परिषद : 1,15,50,074

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें