17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela kharsawan new: अनिकेत एंड देव टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

सरायकेला में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिला वर्ग में स्टील सिटी की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को 10 हजार नकद दिया गया.

seraikela kharsawan new: सरायकेला के बेड़ाडीपा फुटबाॅल मैदान में आदिवासी सरना मार्शल क्लब (हेस्सा) की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में पुरुष व महिला दोनों टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला अनिकेत एंड देव ब्रदर्स व एएसएमसी हेस्सा नामाडीह की टीम के बीच खेला गया. इसमें अनिकेत एंड देव ब्रदर्स ने हेस्सा नामाडीह की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को नकद 41000 रुपये व उपविजेता टीम नामाडीह को नकद 31000 रुपये मिला. तीसरे आर्यन एंड निशा टीम को 11000 नकद दिया गया. महिला टीम का फाइनल मुकाबला स्टील सिटी जमशेदपुर और प्रमिला फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्टील सिटी की टीम ने प्रमिला एफसी को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता स्टील सिटी को नकद 10,000, उपविजेता प्रमिला फुटबॉल को छह हजार, तीसरे टारगेट एफसी व चौथे सरायकेला एफसी को नकद तीन-तीन हजार व पांचवें स्थान पर हेब्रोम एफसी दो हजार दिया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने पुरस्कृत किया. समापन समारोह में माइकल महतो, विष्णु बानरा, शंकर सोय, प्रकाश सुरेन, सोना गागराई, जितेंद्र महतो व दिलीप हांसदा उपस्थित थे.

खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं : सोनाराम

सोनाराम बोदरा ने कहा कि खेल के मामले में झारखंड की मिट्टी काफी उर्वर रही है. हर गांव में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अगर बेहतर मंच मिले तो वे भी देश-विदेश में अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने खेल में निखार लाने की बात कही. इस दौरान संचालन समिति के शिव पूर्ति, निरंजन दिग्गी, सोनू जामुदा, महेंद्र जामुदा, मंगल लामाय, कृष्णा सोय, डाक्टर जामुदा, सचिन हेंब्रम, पुकलु जामुदा, राजकुमार जामुदा, जेंडो सरदार, संजय पूर्ति, कुशो लोहार, राजू पूर्ति, दिलीप हांसदा एवं मिथुन सोय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें