17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ पुष्प प्रदर्शनी का आगाज

नॉर्थ बिहार होर्टिकल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में पुष्प प्रदर्शनी के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली.

दरभंगा. नॉर्थ बिहार होर्टिकल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में पुष्प प्रदर्शनी के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली. इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी को इस दिशा में आगे आना चाहिए. हरियाली से ही प्रकृति का शृंगार होता है. वहीं इस अवसर पर डीसीएलआर संजीत कुमार ने फूलों की बगिया से मन की बगिया के प्रफ्फुलित होने की बात कही. लगभग 700 बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी से हसन चक से निकलकर टावर चौक होते हुए पुनः लाइब्रेरी परिसर पहुंची. स्वच्छ दरभंगा, स्वस्थ दरभंगा, सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम सरीखे नारों से स्कूली बच्चों ने लोगों को प्रकृति से स्नेह का संदेश दिया. दूसरे सत्र में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 35 स्कूलों की सहभागिता रही. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. इसी क्रम में 12 सदस्यीय ज्यूरी मंडल ने पौधों के समूह ग्रेडिंग के आधार पर चुना. इसमें किंग ऑफ शो रचना बैरोलिया, क्वीन ऑफ द शो डॉ राजेश द्विवेदी, प्रिंस ऑफ द शो विनोद पंसारी, प्रिंसेस ऑफ द शो राजीव तुल्सियान के पौधे घोषित किए गए. इधर, रैली के दौरान नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के पेट्रोन डॉ आरबी खेतान, अध्यक्ष डॉ लता खेतान, उपाध्यक्ष अरुण सर्राफ, महासचिव राघवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान, तरुण मिश्रा, नीरज खेड़िया, अभिषेक बूबना, अतुल खंडेलवाल, राजकुमार पासवान, मनोज डोकानिया, विनोद सरावगी, प्रकाश रंजन सिंह, सुशील पांडेय, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे. चित्रकला प्रतियोगिता की जज की भूमिका में प्रो. वीरेंद्र नारायण सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें