13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POlitical News : मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधारों का जनक बताया

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीतिक जगह में शोक की लहर है. देश के बड़े अर्थशास्त्री के निधन पर पक्ष-विपक्ष ने दुख प्रकट किया है.

रांची (ब्यूरो प्रमुख). पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीतिक जगह में शोक की लहर है. देश के बड़े अर्थशास्त्री के निधन पर पक्ष-विपक्ष ने दुख प्रकट किया है. साथ ही उन्हें आर्थिक सुधारों का जनक और देश को आर्थिक सबलता देने वाला वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बताया है. पक्ष-विपक्ष दोनों ने उनकी प्रशासनिक दक्षता और कुशलता को सराहा है.

देश के प्रति उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा : सुबोधकांत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन से मैंदुखी हूं. वे एक महान अर्थशास्त्री और उत्कृष्ट नेता थे. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में देश के प्रति उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. श्री सहाय ने कहा कि वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2014 तक डॉ मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होकर कार्य करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ. झारखंड से भी उनका गहरा लगाव था. औद्योगिक विकास के प्रति उनकी सकारात्मक सोच अनुकरणीय है. एचइसी के पुनर्जीवन और रिवाइवल के प्रति भी उन्होंने गंभीरता दिखायी. एचइसी कारखाना को उनके नेतृत्व में ही रिवाइवल पैकेज मिला. मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजना को लांच करने के लिए उन्होंने झारखंड को ही चयनित किया था. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में डॉ सिंह द्वारा उठाये गये ऐतिहासिक कदम यादगार रहेंगे.

भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए योजना बनायी : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वे भारत के आर्थिक विकास के जनक थे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारत के वित्त मंत्री और भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए योजना बनायी. इसके लिए वे सदैव याद किये जायेंगे. उनकी कुशल आर्थिक नीतियाें ने देश को दिशा दी हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था के मार्गदर्शक के रूप में जब भी एक राजनेता को याद किया जायेगा, तो वो मनमोहन सिंह होंगे.

भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार व प्रधानमंत्री रहते हुए आर्थिक सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया. श्री कमलेश ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया. आर्थिक सुधारों की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्यों को जनमानस हमेशा याद रखेगा. जब देश आर्थिक पतन के कगार पर था, तब डॉ सिंह ने देश को संकट से उबारा.

आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ सामाजिक कल्याण की योजना चलायी : प्रदीप

विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ सामाजिक और संरचनात्मक सुधारों में भी आमूलचूल बदलाव लाने का काम किया. विश्वव्यापी मंदी के दौर में भी भारत इससे अछूता रहा. मनरेगा जैसी योजना लागू करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का काम किया. श्री यादव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के नये युग के सूत्रपात के जनक के रूप में देश उन्हें हमेशा याद रखेगा. विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, रवींद्र सिंह, जयशंकर पाठक, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा सतीश पॉल मुजनी, संजय पांडे, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलको, कमल ठाकुर आदि नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें