12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की गोली मार कर हत्या, शव अस्पताल में छोड़ फरार हुए दोस्त

ग्यासपुर-अहियापुर के बधार में शुक्रवार की शाम छात्र साहिल आलम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

संवाददाता, मनेर

ग्यासपुर-अहियापुर के बधार में शुक्रवार की शाम छात्र साहिल आलम की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना उस वक्त हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ बधार (बगाही) खेत में पार्टी कर रहा था. घटना के बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पिता को फोन कर कहा कि करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता छोटू मियां जब अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि बेटे को गोली लगी है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी उन्होंने मनेर थाने को दी, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक ग्यासपुर पंचायत के अहियापुर गांव निवासी कसमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां का पुत्र 18 वर्षीय मो शाहिल आलम है. दोस्तों के साथ खेत में गया था साहिल : जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ बधार गया था. इस बीच किसी कारण शाहिल को पेट में गोली लग गयी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद वहा मौजूद दोस्तों ने गांव में शोर कर दिया कि साहिल को बोरिंग पर करेंट लग गया है. घायल युवक को दोस्तों ने बिहटा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. इसके बाद शव को दोस्त वहीं छोड़ फरार हो गये.

गलत जानकारी देकर हो गये फरार : जानकारी मिलते ही डीएसपी दानापुर -2 पंकज कुमार मिश्रा व मनेर पुलिस बिहटा के अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने कहा कि सूचना मिली कि उनके बेटे को करेंट लग गया है. यह सूचना अस्पताल ले जाने वाले दोस्तों ने दी थी, लेकिन वे जब अस्पताल गये तो डॉक्टरों से जानकारी हुई कि उसकी गोली लगने से मौत हो चुकी है. गांव के लोगों ने बताया कि वह गांव के दोस्तों के साथ बगीचा गया था. इसी बीच घटना हुई. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि साजिश के तहत नहीं बल्कि अचानक से गोली चलने से साहिल की मौत हुई है. दोस्तों की तलाश में की गयी छापेमारी : मामले की जानकारी के बाद पश्चिमी सिटी एसपी शरद आरएस मामले की जांच करने बिहटा के निजी अस्पताल पहुंचे. सिटी एसपी कहा कि घटना के दौरान जो भी शामिल होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. साहिल के साथ मौजूद दोस्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वहीं मृतक के पिता से उस मोबाइल नंबर को भी लिया गया, जिससे उन्हें सूचना मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें