10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए पांच तक गांधी मैदान होगा खाली, 11 से परेड का रिहर्सल

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए पांच जनवरी तक गांधी मैदान खाली कराया जायेगा. 11 जनवरी से परेड का रिहर्सल शुरू होकर 24 जनवरी को फुल परेड रिहर्सल होगा.

संवाददाता,पटना : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों को समारोह पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में हुई बैठक में आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की सुदृढ़ व त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को आपस में समन्वय रखते हुए काम करना होगा. आयुक्त ने यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ विधि-व्यवस्था मेंटेनेंस सहित सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूरा किये जाने का निर्देश दिया़ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए पांच जनवरी तक मैदान में हर तरह की गतिविधि समाप्त कर खाली कराया जायेगा. 11 जनवरी से परेड का रिहर्सल शुरू होकर 24 जनवरी को फुल परेड रिहर्सल होगा. झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं होगी. आयुक्त ने पदाधिकारियों व विभागों को दायित्व सौंपा गया. बैठक के बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित की जायेगी.

प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था हो

आयुक्त ने गांधी मैदान में डीएम व एसएसपी से नक्शे का अनुमोदन करा कर बैरिकेडिंग के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. कहा कि मैदान का समतलीकरण व इसके सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाये.परेड निरीक्षण व झांकियों के रास्तों व प्रवेश द्वार में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग होनी चाहिए. नजारत उप समाहर्ता एडीएम विधि-व्यवस्था को प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया. दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना व साइनेज की व्यवस्था की जायेगी.परेड रिहर्सल के दौरान पेयजल, लोक प्रसाधन व जन सुविधा की समुचित व्यवस्था रहे. चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्त की जाये. गांधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ, भीतरी व बाहरी भाग तथा पार्क की भी विशेष रूप से सफाई हो. मैदान में घास की कटाई व पेड़ों की आवश्यकतानुसार छटाई की जाये.

वाटर एटीम की व्यवस्था रहेगी

आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को समारोह के दिन वाटर टैंकर के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम की व्यवस्था करने को कहा. प्राथमिक इलाज के लिए समुचित संख्या में अलग-अलग केंद्र गांधी मैदान में रहेंगे, जिनमें अलग-अलग डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं व उपकरणों के साथ एंबुलेंस, स्ट्रेचर्स भी रहेंगे. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए दो अग्निशामक दस्ते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें