10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Somvati Amavasya 2024 Upay: सोमवती अमावस्या पर करें पितृ स्तोत्र का पाठ, पितृ दोष होगा दूर

Somvati Amavasya 2024 Upay: सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन वृद्धि योग और मूल नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है. इस विशेष अवसर पर पिंडदान, तर्पण और महादेव की पूजा करने से पितृदोष, ग्रह दोष और अन्य कष्टों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है.

Somvati Amavasya 2024 Upay: इस वर्ष की अंतिम अमावस्या सोमवार को आ रही है, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाएगा. इस दिन श्रीहरि और पितरों के साथ महादेव की पूजा करने का विशेष महत्व है. इसके साथ ही, कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना भी आवश्यक है. ऐसा करने से व्यक्ति को पितरों की कृपा प्राप्त होती है. यदि आप पितृ दोष का सामना कर रहे हैं, तो सोमवती अमावस्या के दिन पितृ स्त्रोत और पितृ कवच का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष समाप्त होता है, साथ ही सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है.

पौष अमावस्या की तिथि

पौष अमावस्या तिथि आरंभ: 30 दिसंबर, सोमवार, प्रातः 04:01 से
पौष अमावस्या तिथि समाप्त: 31 दिसंबर, मंगलवार, प्रातः 03, 56 से
उदयातिथि के आधार पर पौष अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर को होगी और इसीलिए यह अमावस्या सोमवती अमावस्या कहलाएगी.

Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या के दिन इन चीजों को जरूर करें पूजा में शामिल, यहां देखें सामग्री लिस्ट

पितरों को संतुष्ट करने के उपाय

सोमवती अमावस्या के अवसर पर पितरों को शांति प्रदान करने और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष विधियाँ अपनाई जा सकती हैं. सबसे पहले, इस दिन पितृ चालीसा का पाठ करना आवश्यक है. नियमित रूप से पितृ चालीसा का पाठ करने से पितरों की नाराजगी समाप्त होती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन विशेष रूप से पितरों के नाम से तर्पण और पिंडदान करना चाहिए, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है.

धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोमवती अमावस्या के अवसर पर पितृ स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस क्रिया से पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष समाप्त होता है. इसके साथ ही, यह सुख और समृद्धि में वृद्धि का कारण बनता है.

पितृ स्तोत्र

अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम् ।
नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम् ..

इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा ।
सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् ।।

मन्वादीनां च नेतार: सूर्याचन्दमसोस्तथा ।
तान् नमस्यामहं सर्वान् पितृनप्युदधावपि ।।
नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा ।
द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि: ।।

देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान् ।
अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येहं कृताञ्जलि: ।।
प्रजापते: कश्पाय सोमाय वरुणाय च ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें