19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वाइल्ड फायर’ नीतीश रेड्डी का महा धमाका, ताकते रह गए कंगारू खिलाड़ी, चौथे टेस्ट में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उनकी इस पारी ने भारत को फॉलोऑन से तो बचाया ही, साथ रिकॉर्ड्स की भी भरमार लगा दी. आइए डालते हैं एक नजर उनकी इस पारी पर.

Nitish Kumar Reddy: भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. आठवें नंबर पर उतरकर उन्होंने शानदार शतक लगाया. उनके बल्ले के आतिशी शॉट्स के सामने सारे कंगारू बल्लेबाज पस्त नजर आए. 140 किमी की गति से गेंद फेंकने वाले पैट कमिंस हों या मिचेल स्टार्क सबका उन्होंने साहसिक ढंग से सामना किया. रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया. फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया को बचाने वाले नीतीश रेड्डी ने इस पारी में एक नहीं बल्कि चार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आइए इस ऐतिहासिक पारी के रिकॉर्डस पर एक नजर डालते हैं. 

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन 

नीतीश कुमार रेड्डी ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे. उस समय भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन था. रेड्डी ने जडेजा के साथ 30 रन, वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रन की साझेदारी करते हुए नाबाद 105 रन बनाए. अपनी इस पारी का बदौलत उन्होंने 2008 में एडिलेड मैदान पर अनिल कुंबले के 87 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का नंबर आठ पर बनाया गया सबसे ज्यादा रन है.

नीतीश रेड्डी- 105*, मेलबर्न, 2024

अनिल कुंबले- 87, एडिलेड, 2008

रवींद्र जडेजा- 81, सिडनी, 2019

किरण मोरे- 67*, मेलबर्न, 1991

शार्दुल ठाकुर- 67, ब्रिस्बेन, 2021

28121 Ap12 28 2024 000135A
Nitish kumar reddy, mohammed siraj. Image: pti

ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज 

नीतीश रेड्डी इस सेंचुरी के साथ ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय शतकवीर बन गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 18 साल 256 दिन में सिडनी में शतक लगाया था. सबसे युवा सेंचुरियन की लिस्ट में उनके साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 21 साल और 216 दिन में सिडनी में ही शतक लगाया था. अब नीतीश इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शुमार हो गए हैं. आज शनिवार 28 दिसंबर को उनकी आयु 21 साल और 216 दिन है.  

सचिन तेंदुलकर- 18 साल 256 दिन, सिडनी, 1992

ऋषभ पंत- 21 साल 92 दिन, सिडनी, 2019

नितीश रेड्डी- 21 साल 216 दिन, मेलबर्न, 2024

दत्तू फड़कर- 22 साल 46 दिन, एडिलेड, 1948

सीरीज में आठवां छक्का

नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज में इस मैच में आठवां छक्का लगाया. पहले टेस्ट में उन्होंने 3 छक्के लगाए. दूसरे टेस्ट की एक पारी में 3 छक्के और तीसरे टेस्ट में भी 1 छक्का ठोका था. 8 छक्कों के साथ नीतीश ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. माइकल वॉन ने 2002-03 एशेज सीरीज और क्रिस गेल ने 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाए थे. 

28121 Ap12 28 2024 000011A 1
Initish kumar reddy celebrates his fifty runs. Image: pti

मैं झुकेगा नहीं! नीतीश रेड्डी ने फिफ्टी जड़कर पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, Video  

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

नीतीश रेड्डी ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर के साथ 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. यह इंडियन टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंगारू धरती पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम पर है, दोनों दिग्ग्जों ने 2008 में सिडनी मैदान पर 129 रन की साझेदारी की थी. 

सचिन तेंदुलकर- हरभजन- 129 रन, सिडनी, 2008

नीतीश रेड्डी- डब्ल्यू सुंदर- 127 रन, मेलबर्न, 2024

अनिल कुंबले- हरभजन- 107 रन, एडिलेड, 2008

स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड! ऋषभ पंत पर भयंकर नाराज हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़

न झुकेगा न रुकेगा! नीतीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, चौथे टेस्ट में भारत को कराई वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें