19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश, दिल्ली चुनाव से पहले AAP और BJP में बढ़ा तनाव

Mahila Samman Yojana: 'महिला सम्मान योजना' को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच टकराव बढ़ गया है. उपराज्यपाल ने इस योजना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Mahila Samman Yojana: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ‘महिला सम्मान योजना’ की जांच के आदेश दिए हैं. इस योजना में अब तक 22 लाख महिलाएं पंजीकरण करा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने LG के माध्यम से इस जांच के आदेश जारी करवाए हैं. दिल्ली चुनाव से पहले योजना को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है.

पंजाब से कैश ट्रांसफर का मामला

LG ऑफिस ने पंजाब से दिल्ली कैश ट्रांसफर होने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस को सतर्क किया है. LG ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि पंजाब से आने वाले वाहनों की सीमा पर सख्त जांच की जाए और इस मामले में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की पुलिस को भी सतर्क किया जाए.

कांग्रेस नेता के आरोप

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर पंजाब से कैश ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया था. उनकी शिकायत पर LG ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी, ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके.

इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

AAP का पलटवार

AAP ने इस जांच को भाजपा की साजिश बताया है. पार्टी का कहना है कि भाजपा महिला सम्मान योजना को रोकने का प्रयास कर रही है, क्योंकि इसे महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. AAP ने दावा किया कि यह आदेश LG कार्यालय से नहीं, बल्कि अमित शाह के कार्यालय से आया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए AAP ने कहा कि यह कदम दिल्ली चुनाव में हार के डर से उठाया गया है.

चुनाव से पहले बढ़ता विवाद

दिल्ली चुनाव से पहले ‘महिला सम्मान योजना’ और कैश ट्रांसफर के आरोपों ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. अब यह देखना होगा कि इन आरोप-प्रत्यारोपों का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: दक्षिण एशिया में युद्ध का खतरा, तालिबान और पाकिस्तान के बीच टकराव गहराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें