17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 70th re-exam: बीपीएससी अभ्यर्थी की रविवार को गांधी मैदान में लगेगी छात्र संसद, पीके करेंगे अगुवाई

BPSC 70th re-exam की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को शनिवार को प्रशांत किशोर का समर्थन मिला. प्रशांत किशोर ने धरनास्थल पर छात्रों से बात कर आंदोलन को नई दिशा देने की रणनीति को अन्तिम रुप दिया.

BPSC 70th re-exam को लेकर रविवार (29 दिसंबर) को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद लगाया जायेगा. इसमें री एग्जाम की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. इस बात की घोषणा छात्र के साथ साथ जन सुराज के प्रमुख प्रमुख प्रशांत किशोर ने किया.

प्रशांत किशोर ने छात्रों की उपस्थिति में कहा कि रविवार को गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति के नजदीक छात्र संसद लगाया जाएगा. इसमें सभी छात्र भाग लेंगे और वही हम लोग आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. इसके बाद हम अपने आंदोलन की रणनीति भी तय करेंगे. छात्रों से बात करने के बाद प्रशांत किशोर ने इस बात की घोषणा किया. प्रशांत किशोर और छात्रों ने उन सभी लोगों को इस सांसद में आने का न्यौता दिया जो इस आंदोलन का अपना समर्थन दे रहे हैं या फिर देना चाह रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कोई भी एग्जाम नहीं है जो बिना किसी अनियमितता, भ्रष्टाचार, पेपर लीक के हो जाए. उन्होंने आगे कहा कि कल पटना के गांधी मैदान में हम सभी लोग साथ में बैठकर एक साथ छात्र संसद में आगे की योजना को तय करेंगे, ये तय किया जाएगा कि कैसे बिहार के बच्चों के भविष्य को पुलीस की मनमानी से बचाया जा सके. जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर हम सभी लोग पूरी ईमानदारी से छात्रों के साथ खड़े रहेंगे.

यह आंदोलन छात्रों का है इसका नेतृत्व भी छात्रों का ही रहेगा, इस आंदोलन में हमारी भूमिका सिर्फ इतनी है कि हम छात्रों के साथ अपनी पूरी ताकत से खड़े रहेंगे, अगर पुलिस प्रशासन छात्रों को किसी प्रकार से डराने व धमकाने का कोई प्रयास करेगा तो हम जन सुराज की ओर से और बिहार के नागरिक होने के नाते अपनी पूरी ताकत से छात्रों के साथ खड़े रहेंगे.

आगे पीके ने कहा कि ये लोकतंत्र है और बिहार लोकतंत्र की जननी है, कोई नेता, कोई सरकार इसको लाठीतंत्र नहीं बना सकती है. और अगर कोई नेता बनाएगा तो बिहार के युवा, छात्र, बुद्धिजीवी अपनी पूरी ताकत से अपने बच्चों और युवावों के भविष्य के लिए खड़े होंगे.

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं. ये BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशांत किशोर छात्रों से बातचीत करने के बाद कहा कि रविवार से पटना के गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे से गांधी मूर्ति के नीचे धरना प्रदर्शन होगा.

कार्यक्रम को छात्र संसद नाम दिया गया है. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अभ्यर्थियों का समर्थन करते हैं. कल रविवार को मौजूद रहेंगे. बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है. इस समस्या को अब हमेशा के लिए खत्म करना है. देखिए वीडियो..

गांधी मैदान से शुरु होगा शिक्षा सत्याग्रह

पटना के गांधी मैदान से शिक्षा सत्याग्रह शुरु होगा. छात्रों के इस आंदोलन को पहले से ही राजनीतिक दलों का भी पूरा समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर इनका समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें