17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दरभंगा से दो सीए को किया गिरफ्तार, करोड़ों के हेराफेरी का है मामला

Bihar News: 100 करोड़ रुपये के GST के हेरा फेरी के मामले में अरुणालचल प्रदेश पुलिस और दरभंगा पुलिस ने दो सीए को गिरफ्तार किया है.

Bihar News: अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये के GST के हेरा फेरी के मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा को गिरफ्तार किया है. दोनों अरुणाचल प्रदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते है.

दोनों को अरुणाचल पुलिस अपने साथ ले जाएगी

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि दोनों अपने क्लाइंट के जीएसटी रिटर्न फाइल करने में सौ करोड़ रुपये ज्यादा के हेरा फेरी करने का आरोप लगा है. इस मामले अरुणाचल प्रदेश की पुलिस दोनों को टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग पर दरभंगा जिला के रैयाम थाना की पुलिस के सहयोग से उसके वंसारा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को अरुणाचल पुलिस अपने साथ ले जाने की कानूनी प्रक्रिया करने में लगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोली अरुणाचल प्रदेश पुलिस

अरुणालचल प्रदेश से आई चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि 99.21 करोड़ रुपये गबन मामले में आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई चल रही है. इनलोगों ने सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की GST फार्म बनाकर कम्पनी चलते थे. जिसमे इनलोगों ने यूट्यूबर सीमा हैदर और सचिन का इस्तेमाल किया. जो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं उन्होंने कहा कि सीमा हैदर वही है जो पाकिस्तान से आई थी. सचिन उसका ही पति है. हमें इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं है.

जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में राहुल जैन की सिद्धिविनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की कम्पनी चलती है. इस कम्पनी में गिरफ्तार दोनों आरोपी भाई अकाउंटेंट का काम किया करते थे. ये इतने शातिर है कि यह अपने कम्पनी के ट्रेड मार्क में सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो लगाकर फेंक आईडी का इस्तेमाल करते है. इनलोगों ने सचिन जैन के साथ मिलकर राज्य सरकार 99.21 करोड़ रुपये गबन कर लिया है. इस मामले में इटानगर थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मोबाइल लोकेशन के आधार इन दोनों को रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Darbhanga News : जीवछघाट पुल के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें