11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमा साख अनुपात में पूर्णिया सूबे में अव्वल, वार्षिक साख योजना में पीछे

वार्षिक साख योजना में पीछे

सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताया असंतोष

कहा- अगले 15 दिनों में इन योजनाओं से संबंधित आवेदन के ऋण वितरण में लायें तेजी

पूर्णिया. जिले का जमा साख अनुपात सितंबर 24 त्रैमासांत तक 92.27 फीसदी रहा, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है. जबकि वार्षिक साख योजना की उपलब्धि त्रैमासांत तक 39.00 प्रतिशत रही. शनिवार को जिला स्तरीय परमर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखण्ड के सूचकांक पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसके बाद सितम्बर 2024 त्रैमासांत की जमा साख अनुपात, वार्षिक साख योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, कृषि ऋण एवं अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त चंद्रिमा अत्रि, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) डेज़ी रानी, संदीप कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक, पटना, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक (प्रभार) ग्लोरियस प्रकाश मिंज, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया, संजीव कुमार, निदेशक, वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कान्त झा, मुख्य प्रबन्धक (सेवानिवृत्त) समेत समस्त बैंको के प्रतिनिधि एवं बिहार सरकार के अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थी. इससे पहले अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

जिले के रैकिंग में लायें सुधार

सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं यथा, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमइजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ),पीएम स्वनिधि योजना और कृषि क्रेडिट कार्ड में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा गंभीर असंतोष व्यक्त किया गया. साथ ही उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि आगामी 15 दिनों में इन योजनाओं से संबंधित आवेदन के स्वीकृति,ऋण वितरण में तेजी लाकर जिले के रैकिंग को सुधारें. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों और बैंकरों को आपस में समन्वय बनाकर जिले के विकास में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया. उन्होंने जिला के विकास के लिए सभी को टीम की भावना से काम करने का भी अनुरोध किया.

अटल पेंशन योजना सौ फीसदी पूरा

अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे जिला का लक्ष्य 100% से अधिक प्राप्त कर लेने पर संतोष व्यक्त किया गया. वहीं प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं आधार लिंकिंग में सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य को जनवरी’ 2025 तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें. सभी बैंक अपने क्षेत्र के सभी योग्य उद्यमियों को प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया एवं योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ें. वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण विषय पर भी विशेष चर्चा की गयी. सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कैंप वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के माध्यम से सुनिश्चित करें, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लायें.फोटो- 28 पूर्णिया 1- बैठक की अध्यक्षता करते डीएम कुंदन कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें